National President



Rajendra Yadav

भारतीय किसान संगठन- BHARTIYA KISAN SANGTHAN

Indian Farmer Representative Organization
CONTACT US
National General secretary



Yarram venkata Reddy
About Rajendra Singh Yadav

Mr. Rajendra Yadav, son of Mr. Ranveer Singh, is a resident of Village Garhi Chaukhandi, Sector-121, Noida, District Gautam Buddh Nagar (Uttar Pradesh). He is an experienced, dedicated, and grassroots-level farmer leader who has been actively working for years to uphold the rights, dignity, and socio-economic empowerment of Indian farmers.

He currently serves as the National President of Bhartiya Kisan Sanghtan. He has played a key role in bringing farmers’ issues to the attention of policymakers and in organizing farmers to make them self-reliant.

His leadership is rooted in the principles of peaceful protest, dialogue, and solution-oriented action. He is especially active on issues such as Minimum Support Price (MSP), land rights, irrigation, insurance, and the promotion of modern and sustainable agricultural practices.

Mr. Yadav's vision is that every farmer should receive their rightful dues, live a life of dignity, and that the ‘Annadata’ (food provider) of India becomes truly self-reliant.

LATEST NEWS




Card image cap
भारतीय किसान संगठन ने सोशल मीडिया पर बढ़ती अश्लीलता के खिलाफ उठाई आवाज

नोएडा, 1 अगस्त 2025 — भारतीय किसान संगठन ने सोशल मीडिया पर बढ़ रही अश्लीलता और अनैतिक कंटेंट के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए नोएडा के नाम मेट्रोपॉलिटन कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र यादव के नेतृत्व में यह मांग की गई कि सरकार सभी आपत्तिजनक वेबसाइट्स और सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर सख्त कार्रवाई करे। राजेन्द्र यादव ने कहा कि यह अश्लीलता युवाओं की सोच, संस्कृति और समाज पर नकारात्मक असर डाल रही है। संगठन ने मांग की कि ऐसे कंटेंट को रोकने के लिए मॉनिटरिंग सिस्टम और कानूनी कार्रवाई की जाए। संगठन जल्द ही इस मुद्दे पर देशव्यापी जनजागरूकता अभियान भी शुरू करेगा। कार्यक्रम में कई पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।

Posted By BKS - AUG 01, 2025

Card image cap
किसानों ने सनसिटी बिल्डर का निर्माण कार्य रुकवाया

भारतीय किसान संगठन के नेतृत्व में किसानों ने सनसिटी बिल्डर के निर्माण कार्य को रुकवा दिया। गुर्जर गढ़ी मंदिर परिसर में किसानों ने पैदल मार्च कर विरोध जताया और निर्माण पर रोक लगाई। राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र यादव ने कहा कि जब तक किसानों को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक निर्माण नहीं होने देंगे। संगठन ने आरोप लगाया कि बिल्डर बिना मंजूरी के निर्माण कर रहा है। युवा प्रदेश अध्यक्ष शहजाद चौधरी ने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने बिल्डर का साथ दिया, तो आंदोलन और तेज़ होगा। जिला अध्यक्ष लोकेश नागर ने भी कहा कि बिना किसानों की सहमति कोई निर्माण नहीं होगा।

Posted By BKS - Friday, OCT 27, 2017

Card image cap
वेंकटरेड्डी ने उठाए किसानों के अधिकारों पर सवाल

किसान नेता यलम वेंकटरेड्डी ने तेलुगु अखबार में छपे लेख में सरकार से पूछा कि "क्या अन्नदाताओं की पीड़ा को नहीं रोका जा सकता?" उन्होंने सरकार की नीतियों को केवल कागज़ी करार देते हुए कहा कि किसान आज भी न्यूनतम समर्थन मूल्य, बीमा, मुआवज़ा और सिंचाई जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं। वेंकटरेड्डी ने चेताया कि अगर किसानों की अनदेखी जारी रही, तो इसका असर देश की अर्थव्यवस्था और भविष्य दोनों पर पड़ेगा। उन्होंने युवाओं से भी किसानों के समर्थन में आगे आने की अपील की।

Posted By BKS - Friday, Aug 04, 2017

Phone:
9711408800
Email:
info@bhartiyakisansangthan.com
Address:
Plot No : 4
(Opposite Metro Piller No 225)
Sector - 52 Noida
Uttar Pradesh
Pincode - 201307
 

url:

चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत जी की 13 वी पुण्यतिथि

अपने संपूर्ण जीवन में आप किसान हितों की लड़ाई को लड़ने के लिए हमेशा अग्रसर रहे हैं किसान कमेरा वर्ग की समस्या को देखकर आप उसके निवारण के लिए हमेशा चिंतित रहते थे और प्रयास करते थे की कैसे उसे हल किया जाए देश के ग्रामीण क्षेत्र को आप हमेशा मुख्य धारा में लाने के लिए खेत की पगडंडी से लेकर सड़कों तक संघर्ष करते रहे, देश में किसानों व मजदूरों को उनका अधिकार दिलाने के लिए आंदोलन का रास्ता हो या सरकारों से वार्ता के माध्यम से नीति निर्माण का रास्ता हो आपने हमेशा किसान को प्राथमिकता दी है आज के इस संघर्ष पूर्ण दौर में हम सभी का प्रयास रहता है कि आपके द्वारा किए गए कार्यों से प्रेरणा लेते हुए देश के किसान,मजदूर,आदिवासी,दलित,शोषित,पिछड़ा वर्ग को देश की मुख्य धारा से जोड़ा जाए और अपने हकों व अधिकार के लिए निरंतर यह प्रयास जारी रखा जाए।

जब भी हम सभी संघर्ष के दौर से गुजरते हैं हमेशा आपकी कमी महसूस करते हैं लेकिन आपके द्वारा किए गए कार्य व संघर्ष हमें ऊर्जा देने का काम करते हैं संघर्ष के इस दौर में इस लड़ाई को जारी रखना ही आपके लिए एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस दिवस पर श्रद्धापूर्वक आपके चरणों में वंदन व नमन करते हुए भावपूर्ण पुष्पांजलि अर्पित करते हैं।
#bhartiyakisanunioun

url:

अप्रैल में खाद्य तेल आयात 27 फीसदी बढा, तिलहन उत्पादकों के लिए चुनौती - https://www.ruralvoice.in/national/edible-oil-import-increased-by-27-percent-in-april-challenge-for-oilseed-producers.html

url:

प्रेस विज्ञप्ति - भारतीय किसान यूनियन के द्वारा 2023- 24 की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी की सूची।

भारतीय किसान यूनियन के द्वारा दिनांक 3/11/2023 को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक वर्तमान सूची 2023 24 जारी की गई जिसमें सर्वसम्मति से भारतीय किसान यूनियन के सभी सदस्यों ने चौधरी नरेश टिकैत जी को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना और इस सूची को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी युद्धवीर सिंह जी ने जारी किया।

WhatsApp Chat